शोहदों से तंग आकर सहजनवा स्थित नेहरू इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने विद्यालय को बंद करने का लिया निर्णय
गोरखपुर।सहजनवां क्षेत्र में तिलौरा स्थित पं.जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज को शोहदों के आतंक के चलते बंद करना पड़ा। शनिवार को यह निर्णय लेने के साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यालय के गेट पर बाकायदा इसकी नोटिस भी चस्पा की है
इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘शोहदों और गुंडों के कारण विद्यालय बंद है।’ मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी शलभ माथुर ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर दो नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने 12 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार करने और चौकी इंचार्ज को निलंबित करने का आदेश दिया है। सहजनवां संवाददाता के अनुसार पं. जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज, तिलौरा में 2000 से अधिक छात्र, छात्राएं पढ़ती हैं।
विद्यालय खुलने और बंद होने के समय बाहर शोहदों की भीड़ लगी रहती है। विद्यालय आते-जाते छात्राओं के साथ वे छेड़खानी करते हैं। आरोप है कि इसमें विद्यालय के भी कुछ छात्र शामिल रहते हैं। प्रधानाचार्य कैलाश चौबे के मुताबिक 7 सितंबर को उन्होंने इस संबंध में पुलिस चौकी पर तहरीर दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।