मौसम विभाग ने किया अलर्ट,पूरे यूपी में तूफ़ान के साथ तेज बारिश होने की संभावना…

688

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर लौट आया हैं,वैसे तो यूपी में पिछले कई दिनों रुक रुक कर बारिश हो रही।22 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश के बाद आज फिर यानी की 23 सितंबर को भी तूफानी बारिश की संभावनाएं हैं।अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी में बारिश से भारी नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 23 और 24 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पूरे यूपी में झमाझम बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही तूफानी हवाएं भी चलेंगी. पश्चिमी यूपी में तूफानी बारिश से होने वाले नुकसान की आशंकाओं के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है.मौसम में आए बदलाव के चलते लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, बस्ती, वाराणसी, बहराइच, इलाहाबाद में मौसम सुहावना हो चुका है. संभल, मुरादाबाद, शामली, रामपुर, बागपत, हापुड़, सहारनपुर, बिजनौर और आगरा में लोगों को विशेष रूप से सचेत रहने की चेतावनी जारी की गई है।

Advertisement