आरपीएस के छात्र-छात्राओ ने किया अंतरिक्ष का भ्रमण

374

हाटाबाजार.गगहा क्षेत्र के आर पी एस पब्लिक स्कूल मे वृहस्पतिवार को विद्यालय परिसर में कैम्प लगाकर स्कूल के छात्र-छात्राओ को अंतरिक्ष के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement

क्षेत्र के आर पी एस पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को व्राटिनो टेक्नोलांजी संस्थान के द्वारा मुवेवल प्लेनेटेरियम के माध्यम से स्कूल के सैकडो छात्र-छात्राओ को अंतरिक्ष का भ्रमण कराया गया ।

संस्थान के सीटीओ सचिन्द्र नाथ और उनकी टीम ने स्कूल के छात्र-छात्राओ को तारो की संरचना,नासा के सूरज को छूने वाले पार्कर,सौर अंतरिक्षयान,आकाशगंगा की टक्कर,सूरज का अंन्त,जीवन का उत्पति,गुरुत्वाकर्षण की तंरगे एव एक्सोप्लेनेट के रहस्यो के बारे मे दिखाते हुए खगोलीय घटनाओ के बारे मे जानकारी दी ।इस अवसर पर विद्यायल के प्रबन्धक मुनेन्द्र सिह ‘बबलू’,प्रधानाचार्य आद्याशंकर शुक्ल,शैलेश सिह,दीपक त्रिपाठी,अरविन्द यादव,इरशाद अंसारी,व अतुल तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।