एस आर डिग्री कालेज गजपुर में धूम -धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

437

हाटाबाजार।

Advertisement

क्षेत्र के गजपुर बाँसपार में स्थित एस आर डिग्री कालेज में आज शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक ने क्षेत्र के लगभग दर्जनभर इण्टर कालेजों के प्रधानाचार्यो कों निमन्त्रित किया और उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान इण्टर कालेज गगहा के प्रधानाचार्य राणा प्रताप शाही व अध्यक्षता SR डिग्री कॉलेज के उप प्रवन्धक अजीत कुमार सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि राणा प्रताप शाही ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस अति पिछड़े क्षेत्र में महाविद्यालय को स्थापित करने के लिए चेयरमैन अनिल सिंह को सादर आभार व्यक्त करते हुए गजपुर के ही मन्नन द्विवेदी के जीवन पर प्रकाश भी डाला। जिन्होंने 1945 में किसान इण्टर कालेज गगहा की नीव डाली थी। इसी कड़ी में प्रधानाचार्य शिवाकांत शुक्ला ने शिक्षक दिवस क्यों मनाते है उसके बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाले जिससे छात्रो में अति उत्साह देखने को मिला। शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य कौशल किशोर सिंह, रविन्द्र कुमार मालवीय, हरिशचन्द यादव ने भी सम्बोधन किया |कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शुक्ल ने किया | अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ● अशोक श्रीवास्तव व बी टी सी के प्राचार्य डॉ0 दिनकर मणि त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार प्रगट किया।

इस अवसर पर भारद्वाज दुबे ,राम प्रताप सिंह, दिलीप गौड़, अखण्ड प्रताप सिंह, अशोक यादव, भुवनेश्वर पाण्डेय, शशि शर्मा, प्रतिमा त्रिपाठी, सहित ओमप्रकाश त्रिपाठी, सुनील कुमार सिंह तथा महाविद्यालय के सभी छात्र – छात्राये उपस्थित थीं |