सरकार ने GST के विज्ञापनों पर खर्च कर दिए 132.38 करोड़ रुपये..

1498

Goods and Services tax या माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के विज्ञापन पर भारत सरकार ने कुल 132.38 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।जी हां, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक एजेंसी ने एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी है।मंत्रालय के तहत काम करने वाले ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशंस से मंत्रालय ने 9 अगस्त 2018 को आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है।जवाब में लिखा हैं कि सरकार ने पत्र-पत्रिकाओं में जीएसटी के विज्ञापनों पर कुल 1,26,93,97,121 यानी 126 करोड़ 93 लाख 97 हज़ार 121 रुपये खर्च किए हैं।जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर खर्च शून्य बताया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार खुले में इस्तहार आद के माध्यम से जीएसटी के प्रचार पर 5,44,35,502 यानी 5 करोड़ 44 लाख 35 हज़ार 502 रुपये खर्च किए हैं।आपको बताते चले कि जीएसटी को 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था।

Advertisement