कुशीनगर में सरकारी आपदा प्रबंधन विभाग में 33 लाख रुपये का घोटाला आया सामने..

732

कुशीनगर।

Advertisement

कुशीनगर जिले के आपदा प्रबंधन विभाग में 33 लाख रुपए के घोटाले का सनसनीखेज मामला समाने आया है। आरोप है कि क्लर्क दबंग बाबुओं से पॉकेट मनी लेकर उनका काम करते थे और आपदा प्रबंधन विभाग में गोलमाल करते थे।जांच और पूछताछ के बाद यह प्रमाणित हुआ कि लगभग 33 लाख रुपये का घपला हुआ है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।दो दिन पूर्व ओसी बिल प्रभारी कलेक्ट्रेट के फर्जी पत्र पर एसबीआई पडरौना ने 33 लाख 42 हजार 259 रुपए का तीन बैंकर चेक जारी किया था. इसमें से दो लाख रुपये का एक चेक भुगतान होकर आरोपी प्राइवेट क्लर्क सुबोध मिश्रा के केसीसी के खाते में जमा करा दिया गया था. शेष 31 लाख रूपये के चेक भुगतान के लिए दो और बैंकों का सहारा लिया गया. बैंक कर्मी ने संदेह के आधार पर जिला कोषागार और एसबीआई पडरौना में इसकी सूचना दी, तो मामले की छानबीन शुरू हुई. एडीएम वित्त ने खुद पहले दिन से ही मोर्चा संभाला।पुलिस को आज सूचना देने वाले ओसी बिल प्रभारी/ एसडीएम विपिन कुमार ने आठ व्यक्तियों को तत्कालीन आपदा लिपिक रुपेश कुमार, रामेश्वर सिंह लिपिक उद्यान, रमापति मिश्र, प्रद्युमन विश्कर्मा, सर्वेश पाठक मैनेजर बन्धन बैंक पडरौना, कृष्णमुरारी चौबे, सुबोध मिश्र और हिदातुल्लाह लिपिक एसबीआई पडरौना को नामजद करते हुए अपना सूचना पत्र दिया।मुकदमा संख्या 423-18 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, आईपीसी के तहत पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।हिरासत में लिए गए पांच व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।