एन.ई रेलवे में आधा दर्जन नए ट्रेनों को किया गया शामिल,बदली गयी कई ट्रेनों की समय सारणी

480

एनई रेलवे 15 अगस्त से ट्रैक पर करीब आधा दर्जन नई गाडि़यों को दौड़ाएगा। इसकी वजह से बड़ी तादाद में ट्रेंस की टाइमिंग बदली गई है। इसका असर गोरखपुर से होकर गुजरने वाली अहम ट्रेंस पर नहीं पड़ेगा। वह अपने निर्धारित समय से ही चलेंगी। नई शामिल होने वाली गाडि़यों में से एक भी गाड़ी गोरखपुर से नहीं चल रही है। सभी ट्रेंस एनईआर डिविजन से जुड़ी हुई हैं.

Advertisement

यह है नई समय सारणी-

-12531 गोरखपुर- लखनऊ जं। इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से 05.30 बजे रवाना होगी.

– 12532 लखनऊ जं.- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं। से 16.05 बजे रवाना होगी.

– 55025 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर गोरखपुर से 06.00 बजे रवाना होगी।

– 12571 गोरखपुर- एएनवीटी वाया बढ़नी हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से 18.45 बजे रवाना होगी.