बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के लिए गोरखपुर की छात्राओं ने भेजी राखी…
गोरखपुर।
घर से दूर देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के लिए गोरखपुर की छात्राओं ने राखी भेजी।आपको बताते चले कि पूर्व मेयर डॉ.सत्या पाण्डेय के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विद्यालयों की हजारों छात्राओं के माध्यम से बार्डर पर तैनात भाईयों के लिए राखी का संग्रह किया है।अयोध्या दास कन्या इंटर कॉलेज में रखी संग्रह के कार्यक्रम के तहत छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।कॉलेज में बालिकाओं द्वारा विद्यालय की हजारों छात्राओं ने महापौर को राखी भेंट किया।महापौर द्वारा महानगर की महिलाओं एवं बहनों से भी अनुरोध किया है कि वह भी देश की रक्षा करने वाले सपूतों के लिए राखी की सौगात भेजें।गोरखपुर के तमाम स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर आदि विद्यालयों में भी राखी का संग्रहण होना है और इन राखियों को हमारे देश के वीर जवानों को सौंप पर उन्हें त्यौहार का तोहफा देना है।डॉ सत्या पांडेय ने बताया कि सेना के वीर जवान सीमा पर चाहते हुए भी हमारे कारण अपने परिवार से नहीं मिल पाते हैं और इस मर्म को समझते हुए मेरे द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि कम से कम एक दिन उन्हें सीमा पर ही त्योहारों का एहसास हो और उन्हें यह लगे कि हम सदैव उनके लिए खड़े हैं।