लखनऊ में 60 हजार करोड़ की योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास..
लखनऊ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने आ रहे हैं। वह 60 हजार करोड़ की 81 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर उनके साथ देश के नामचीन उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं।
Advertisement
पिछले फरवरी माह में योगी सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर समिट में देशभर के बड़े उद्योगपतियों के साथ उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े चार लाख करोड़ का इन्वेस्ट करने का समझौता हुआ था। औद्योगिक निवेश के प्रथम फेज में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री मोदी 60 हजार करोड़ की 81 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है। दरअसल इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट होते रहें हैं। निवेश की बड़ी बड़ी घोषणाएं हुई है। लेकिन उत्तर प्रदेश में निवेश नहीं आया तो सवाल भी उठ। योगी सरकार में भी जब पहला इन्वेस्टर समिट फरवरी माह में हुआ तो यह सवाल उठे थे कि क्या योगी सरकार इसे मूर्त रूप देने में सफल हो पाएगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार हो या राजकीय योगी सरकार दोनों के लिए यह निवेश काफी मायने रखता है।