खजनी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव कुएं में मिला..

548

खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम रकौली में सुबह एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से बरामद किया गया।रकौली गांव निवासी पवन तिवारी की पुत्री कोमल शौच के लिए घर से बाहर गई थी और वापस घर नहीं आई सुबह स्थानीय लोगों ने जब कुएं में शव को देखा तो गांव वालों को सूचित करने के बाद पुलिस को सूचना दी हालांकि मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पंचनामा बनवा कर लाश को परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसकी वजह से इकलौती पुत्री ने कुएं में कूद के जान दे दिया।
लड़की के पिता गीडा स्थित गैलेंट में कार्यरत है। परिवार वालों का कहना है कि पुत्री जिस समय घर से निकली उस समय घर में मात्र एक 80 वर्षीय वृद्ध मौजूद थे।

Advertisement