बोलेरो ने मारी तीन बाइक में ठोकर एक कि मौत, दो घायल

613

हाटाबाजार.

Advertisement

गगहा थाना क्षेत्र के सिलनी पुलिया पर बोलेरो नम्बर UP53 BQ 9057 जिसका ड्राइवर नशे में धुत होकर गगहा से गजपुर की तरफ तेज गति से ले जा रहा था। उसी समय राजपुर हरिजन बस्ती के सामने कोठा निवासी ज्ञानेंद्र प्रजापति पुत्र सिकंदर प्रजापति उम्र 30 वर्ष अपनी TVS मोपेड UP53 CV3984 गगहा से अपने गांव कोठा जा रहे थे, इनको सबसे पहले बोलेरो ने टक्कर मारी टक्कर मारने के बाद काफी गति से गाड़ी भागते हुए जा रहा था कि सिलनी पुलिया पर गम्भीरपुर निवासी मु. कयामुद्दीन पुत्र मु. यूसुफ उम्र 55 वर्ष अपनी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर नम्बर UP 53 AH 5305 से गम्भीरपुर से गगहा की तरफ जा रहे थे व एक अपाची बाइक UP 23 q 9356 पर सवार रूप किशोर अपनी पत्नी गीता देवी को लेकर कौड़ीराम से गजपुर होते हुए गगहा की तरफ जा रहे थे दोनों बाइक सवारो को रौंद दिया ।

जिसमें घटनास्थल पर ही गम्भीरपुर निवासी क्यामुद्दीन की मौत हो गयी व गीता देवी पत्नी रूप किशोर उम्र 33 वर्ष ग्राम निजामपुर सिंदरी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गगहा लायी गयी, वहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दी गयी । जिसकी स्थिति गंभीर है व कोठा निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ रिंकू को मामूली चोट का इलाज गगहा प्राइवेट हॉस्पिटल पर करा रहे है ।