बेटा ही निकला अपने बाप का हत्यारा..
खजनी।
थानाअंतर्गत 13/6 /2018 की रात सावित्री देवी कन्या इंटर कॉलेज गोरखपुर में चौकीदार हुबलाल पुत्र रामबली ग्राम महुआडाबर की हत्या अज्ञात अभियुक्त द्वारा कर दी गई थी।जिसमें मृतक के बड़े पुत्र लोकनाथ की तहरीर पर थाना खजनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि हुबलाल का हत्यारा बेटा लोकनाथ ही निकला।लोकनाथ लोगों को फर्जी राशन कार्ड ,आवास, फर्जी सिंगर बनवाने का कार्य करता था इससे फर्जी तरीके से लगभग चार लाख रूपय कई लोगों से हड़प लिया था।जिस रुपए को चुकता करने के लिए अपने पिता हुबलाल से 10 डिसमिल जमीन को बेच कर लोगों का रुपया वापस करना चाह रहा था। जिसे पिता हुबलाल ने स्पष्ट मना कर दिया कि हम जमीन बेच कर अपनी बेटी की शादी करेंगे उसी बातों से नाराज होकर लोकनाथ ने अपने पिता को रास्ते से हटाने की सोच ली और 13 6 18 की आधी रात को अपने पिता हुबलाल लाल की हत्या कर दी।