एथनॉल प्लांट स्थापित होने से चिल्लूपार में बढ़ेगा रोजगार का अवसर: माया शंकर शुक्ला
गोरखपुर।
चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के धुरियापार में 1200 सौ करोड़ के एक बड़े प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थापित हो रहे एथेनाल प्लांट के घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुखिया पूज्य महाराज जी का बहुत-बहुत धन्यवाद उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अंतर्राष्ट्रीय पहलवान माया शंकर शुक्ला ने Gorakhpur Live से बातचीत में बताया कि चिल्लूपार विधानसभा का ये क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है और यहां पर उद्योग स्थापित होने के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे क्षेत्र का विकास होगा युवाओं का पलायन रुकेगा उत्तर प्रदेश के मुखिया निरंतर विकास की बातें कर रहे हैं और वह धरातल पर दिख रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 साल में विकास का जो खाका तैयार किया है वह काबिले तारीफ है उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए पूज्य महाराज जी भी उत्तर प्रदेश के विकास के साथ-साथ गोरखपुर के संपूर्ण विकास के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध व कटिबद्ध है।