कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू ने चोरी व छिनौति की घटनाओं के रोक के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

526

तमकुहीराज।

Advertisement

सर्किल क्षेत्र तमकुहीराज मे लागातार बढ रही चोरी व छिनैती की घटनाओं को लेकर उ०प्र०काग्रेंस विधान मंडल दल के नेता व तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्ल्रू ने रविवार को सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष चेतावनी सभा कर चोरी की घटनाओं के पर्दाफास व भयमुक्त समाज की मांग का पत्रक पुलिस अधीक्षक के नाम उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को सौपा।चेतावनी सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक लल्लू ने कहा कि इस सरकार मे जहा अपराधियों का बोलबाला है वही क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं के बाहर से आ गई है आम लोगों की समस्याओं से सरकार को कुछ लेना-देना नहीं है दमनकारी नीति अपनाकर सरकार सत्ता के चला रही है।केवल एक सप्ताह के अदर नेशनल मोबाईल सेंटर सेवरहीमे भीषण चोरी बीते 28 जून को उसके एक सप्ताह बाद तमकुहीराज के मुस्कान मोबाइल मे चोरी ठीक पाचंवे दिन सलेमगढ़ दुकान मे चोरी इसके साथ ही चार पहिया वाहन सहित सैकडो की संख्या मोटरसाइकिल इतना ही नही क्षेत्राधिकारी निवास के बगल से मोटरसाइकिल चोरी होना पुलिस के इकबाल को उजागर करता है।

फाजिलनगर क्षेत्र के जौरा बाजार से अपने सैकड़ोंसाथियों के साथ छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष के खिलाफ पटहेरवा पुलिस संगीन धाराओं में मुकदमा लिख जाने की बात को उठाया। इस दौरान सिंह ने कहा कि उसके बाद चेतावनी सभा बहुत ही जल्द पटहेरवा थाने पर किया जाएगा।सभा को मनोज सिंह, अनिल पटेल,अशोक पटेल नवजीवन इटर कालेज पटहेरवा के प्रधानाचार्य बीरेंद्र कुमार सिंह, अनिल जायसवाल सहित कई वक्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगो के बीच रखा।