चिलुआताल थाना अंतर्गत मजनू चौकी के निकट नकल, विद्यालय में माफियाओं का दबदबा ।
गोरखपुर। नकल पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार परेशान है लेकिन ‘मुन्ना भाई’ कुछ अधिकारियों के सह पर परीक्षा देने में मस्त है। आज जंगल कौड़िया ब्लाक अंतर्गत झिनकू विंधेश्वरी इंटर कॉलेज जगतबेला गोरखपुर में हरेंद्र यादव पुत्र रामानंद यादव कमरा नंबर 4 रोल नंबर 2566778 के स्थान पर बड़ा भाई राकेश यादव परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि चौकी इंचार्ज मजनू ने केंद्र व्यवस्थापक से मिलकर यह पूरी व्यवस्था कराई थी क्यों कि मजनू चौकी इंचार्ज से राकेश यादव के घर से है चौकी इंचार्ज उसी सेन्टर पर बैठे थे। जब ज़िला विद्यालय निरीक्षक उक्त विद्यालय पर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज वहा से दाये बाये हो गए।
इस कार्रवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौहिया स्वयं झिनकू विंधेश्वरी इंटर कॉलेज पर जाकर निरीक्षण करते हुए राकेश यादव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।