चिलुआताल थाना अंतर्गत मजनू चौकी के निकट नकल, विद्यालय में माफियाओं का दबदबा ।

997

गोरखपुर। नकल पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार परेशान है लेकिन ‘मुन्ना भाई’ कुछ अधिकारियों के सह पर परीक्षा देने में मस्त है। आज जंगल कौड़िया ब्लाक अंतर्गत झिनकू विंधेश्वरी इंटर कॉलेज जगतबेला गोरखपुर में हरेंद्र यादव पुत्र रामानंद यादव कमरा नंबर 4 रोल नंबर 2566778 के स्थान पर बड़ा भाई राकेश यादव परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

Advertisement

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि चौकी इंचार्ज मजनू ने केंद्र व्यवस्थापक से मिलकर यह पूरी व्यवस्था कराई थी क्यों कि मजनू चौकी इंचार्ज से राकेश यादव के घर से है चौकी इंचार्ज उसी सेन्टर पर बैठे थे। जब ज़िला विद्यालय निरीक्षक उक्त विद्यालय पर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज वहा से दाये बाये हो गए।

इस कार्रवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौहिया स्वयं झिनकू विंधेश्वरी इंटर कॉलेज पर जाकर निरीक्षण करते हुए राकेश यादव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

समाचार लिखे जाने तक ‘मुन्नाभाई’ के ऊपर चिलवताल पुलिस एफआईआर दर्ज नही की गयी थी। इसकी वजह बताई जा रही है कि मुन्ना भाई चौकी इंचार्ज का बहुत खास है। अब देखना है कि उच्च अधिकारी क्या करवाई करते हैं नकल पर लगाम कसने के लिए।

इस घटना से यह तो तय है कि शासन कितना भी कोशिश कर ले लेकिन नकल कराने वाले नकल से बाज नही आरहे हैं।