तो क्या “राम के नाम” पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी !
नीतीश गुप्ता
गोरखपुर।
2014 का लोकसभा चुनाव तो सभी को याद ही होगा और हो भी क्यों ना आखिर लगातार दो बार से बहुमत वाली सरकार कांग्रेस को बीजेपी ने करारा झटका दिया था।अगर बात सिर्फ यूपी की करे तो 80 सीटों में से बीजेपी ने 73 पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस को मात्र दो सीटों पर ही संतुष्ट करना पड़ा था।खैर 2014 गया अब 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। हाल ही में मगहर में संतकबीर के कार्यक्रम में शिरकत करने आये पीएम मोदी की मौजूदगी चुनाव प्रचार की शुरुवात बताई जा रही हैं।तो क्या ये माना जाए कि बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब चुनाव प्रचार में लग गए हैं और अगर इसका जवाब हां माना जाए तो शायद ये गलत नहीं होगा।पर सोचिये कि बीजेपी ने जिस मुद्दे को उठाकर 2014 में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की तो क्या वो वायदे पूरे हुए?