तो बर्थडे मनाने के लिए रची थी झूठी लूट की कहानी?
जिस लूट की खबर को लेकर पुलिस हलकान रही पूछताछ में वह मामला फर्जी निकलता दिख रहा है पुलिस का मानना है कि विष्णु का आज बर्थडे था और बर्थडे मनाने के लिए फ़र्ज़ी लूट की कहानी गढ़ी।
क्या था मामला:
कोतवाली थाना क्षेत्र की बैंक रोड स्थित Punjab National Bank पर एक कारोबारी का पैसा जमा करने आए कर्मचारी ने सो नंबर पर 95 हजार की लूट की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी की तो मामला संदिग्ध लगा।
मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूना फ़ूड ट्रेडिंग कंपनी की प्रोपराइटर बाल कृष्ण टेबरीवाल ने आज सुबह अपने कर्मचारी को 216000 रुपए लेकर दो बैंक में पैसा जमा करने के लिए भेजा कर्मचारी विष्णु गोड पुत्र अनिल गोंड़ Punjab National Bank में 121000 रुपए जमा कर दिया लेकिन ₹95000 के बारे में उसने मालिक को सूचना दी कि कोई लूटकर ले कर चला गया घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची बालकृष्ण टेबड़ीवाल पुलिस को जानकारी दी । मौके पर पहुंचे SP सिटी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह कोतवाली थाना प्रभारी घनश्याम तिवारी तिवारीपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी मय फोर्स के साथ पहुंच कर घटना के संबंध में पूछताछ की । पूछताछ के दौरान कर्मचारी विष्णु बताया कि बैंक के अंदर मौजूद दो लोगों ने उसे 500000 रुपए से भरा बैग दिया और कहा कि तुम ₹95000 हमें दे दो । पैसे के लालच में मैंने दे दिया।
SP सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंक रोड पर स्थित Punjab National Bank के पास 95 हजार की लूट की सूचना संदिग्ध लग रही है कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के दौरान विष्णु कई तरह की बातें कर रहा है।