शोपियां में सेना की भिड़ंत, 2 आतंकी ढेर

517

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार तड़के से ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं तो सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कुमदलान में 5-6 आतंकियों के छिपे होने का शक है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक दो आतंकी मारे गए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि आतंकियों के शव मिलने पर ही उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी.

सुरक्षा बल आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं. एनकाउंटर के विरोध में हो रही स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी पर भी नियंत्रण पा लिया गया है.

सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा हुआ है. यहां पर सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवान तैनात है. इन्होंने शोपियां में बेमनीपुरा इलाके की घेराबंदी की हुई है.