तो क्या फिर जलमग्न हो जाएगा गोरखपुर!

582

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले दिनों हुई बारिश ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया था और सीएम सिटी की पोल खोल कर दिया था। हर गली,मोहल्ला पूरी तरीके से जलमग्न हो गया था और फिर भी जिम्मेदार बेफ़िक्र थे। पूरे शहर में पानी लगने के बाद जब ये खबर छपी तो थोड़े देर के लिए प्रशासन नींद से जागा पर क्या अब सब ठीक हो गया? अब बारिश होने पर पानी नहीं लगेगा? तो जनाब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि नगर निगम ने अपनी तैयारियों को कितना और कैसे किया हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी भी स्थिति जस की तस हैं अभी भी निगम की ओर से ऐसी कोई सफाई व्यवस्था नहीं कराई गई हैं कि अगर फिर से वैसी बारिश हो तो जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।