प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब लखनऊ से सीधे मगहर आएंगे

527

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर नहीं आएंगे। दरअसल भारी बारिश के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर हुए जलजमाव के बाद उनके गोरखपुर लैंड करने के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। बताया जा रहा है मोदी का विमान सीधे लखनऊ लैंड करेगा। जहां से वे हेलीकॉप्टर से मगहर पहुंचेंगे। मगहर में पीएम के लिए चार हेलीपैड बनकर तैयार हो गये हैं।

Advertisement

पहले तय था कि पीएम मोदी का विमान 28 जून को गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे उतर जाएगा। जहां से वे हेलीकॉप्टर से मगहर जाते। लेकिन अब वे गोरखपुर नहीं आएंगे। बल्कि लखनऊ से सीधे पीएम मोदी वाया हेलीकॉप्टर मगहर जाएंगे।

इसकी पुष्टि एलआईयू के डिप्टी एसपी जगदीश सिंह ने की। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

बता दें कि भाजपा महानसंत कबीरदास की 620 वीं जयंती पर उनके निर्वाण स्थली मगहर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसको पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले 10 दिनों से तैयारियों का क्रम जोरों पर है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम पर निगाह बनाये हुए हंै। उनके निर्देशन पर भाजपाई भीड़ जुटाने से लेकर तमाम व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। वहीं मगहर में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम को देखते हुए देश भर से कबीरपंथी जुट रहे हैं। कुछ रास्ते में हैं तो कुछ कल सुबह तक मगहर पहुंच जाएंगे।

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी यहां से कबीरदास के लिये आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के जरिये लोकसभा २०१९ का बिगुल भी फूंकेंगे। खास बात यह है कि कौमी एकता के प्रतीक कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में कल जाति पाति का बंधन भी टूटता नजर आएगा। यहां न तो कोई ऊंच होगा और न ही कोई नीच। न कोई हिंदू होगा और न ही कोई मुसलमान। बल्कि सशक्त भारत के निर्माण में ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा एक बार बुलंद होता दिखाई देगा।