सीएम सिटी में पहली ही बारिश ने खोला जूठे वायदों की पोल,जिला अस्पताल में भरा पानी
गोरखपुर।
Advertisement
पहली ही बारिश ने मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर की रफ्तार को रोक दिया।लोग जहां तहां अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं क्योंकि शहर में शायद ही कोई गली,मोहल्ला जलमग्न होने से बचा हो। पहली ही बारिश ने नगर निगम द्ववारा किये गए सभी वायदों की पोल खोल कर रख दी।