पीएम के कार्यक्रम स्थल पर भरा पानी,कर्मचारी पानी खाली करने के लिए कर रहे कड़ी मशक्कत

534

गोरखपुर।

Advertisement

कल देर रात से हुई तेज बारिश ने गोरखपुर सहित आस पास के इलाकों में लोगो को जहां गर्मी से राहत दी तो वहीं पूरे शहर को जलमग्न कर दिया।28 जून को पीएम मोदी का संतकबीरनगर में कार्यक्रम होना हैं और मानसून की ही पहली बारिश से संतकबीरनगर में कई स्थानों पर पानी भर गया है। वहीं, मगहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम स्थल पर भी पानी भर गया है। हालांकि पानी खाली करने में कर्मचारी लगे हुए हैं।बता दें कि मंगलवार की रात से शुरू बारिश बुधवार की सुबह तक होती रही। इससे पंडाल स्थल पानी से भर गया। हालांकि सभा स्थल पर पानी भर जाने के बाद प्रशासन उसे खाली करा रहा है। इसके लिए सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल से पानी निकालने के बाद कीचड़ रहेगा। कीचड़ को भी समाप्त करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।अब देखना होगा कि कल जब मगहर में पीएम की रैली होगी तो वहां क्या और कैसा इंतजाम रहेगा।