रेती रोड पर तेज बारिश की वजह से एक पुराना मकान गिरा..

547

गोरखपुर।

Advertisement

कल रात आयी तेज बारिश ने शहरवशियो को जहां गर्मी से राहत दी तो वही लोगों के लिए ये बारिश आफत भी साबित हुई।कल रात की बारिश से घण्टाघर से रेती की तरफ जाने वाली रोड पर एक जर्जर मकान गिर गया।फिलहाल इसकी वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।बारिश की वजह से सीएम सिटी पूरा जलमग्न हो गया हैं।अभी तो ये पहली बारिश है और अभी तो पूरा मानसून बाकी हैं।