घोषित हुआ डीडीयू गोरखपुर संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करिए

679

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षा मे बीए, बीएससी नर्सिंग ,बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी फिजियोथेरेपी, बीएससी एमएलटी के परिणाम आज घोषित कर दिए गए ।
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर यह परिणाम देख सकते हैं। आज घोषित इन 5 परिणामों के साथ ही संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षाओं के सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम अब घोषित किये जा चुके हैं।

Advertisement

फिलहाल केवल स्नातक स्तर के प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं उसे चेक करने के लिए आपको विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://ddugu.edu.in पर जाना होगा और वहां से आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कुलपति ने दी बधाई

कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह ने प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों तथा श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि नवप्रवेशी विद्यार्थी अपनी अध्ययनशीलता से विवि तथा महाविद्यालयों की प्रतिष्ठा बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।

प्रो सिंह ने प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो अजेय कुमार गुप्ता तथा प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीमों को परीक्षा के सकुशल सम्पादन तथा परिणामों की घोषणा के लिए भी बधाई दी।

कल से चॉइस लॉक शुरू होंगे

बुधवार से अभ्यर्थी अपने पसंद के शैक्षणिक संस्थान संबंधी अपने विकल्प भरेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीएससी नर्सिंग, फिजियोथेरेपी तथा एमएलटी के अभ्यर्थियों को चॉइस लॉक नहीं करना है क्योंकि उनके पाठ्यक्रम केवल एक शिक्षा संस्थान में ही उपलब्ध है ।

शेष पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थी 28 जून को प्रातः 10:00 बजे से 30 जून को प्रातः10:00 बजे तक अपनी पसंद के शिक्षा संस्थान सम्बन्धी अपने विकल्प भर सकते हैं । 30 जून को निर्धारित समय के उपरांत चॉइस लॉक की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।