खेत में पानी चला रहे 18 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत …

562

गोरखपुर।

Advertisement

खोराबार थाना क्षेत्र के रुद्रापुर गाव निवासी मोहन गौड़ का पुत्र 18 वर्षीय रामा गौड़ सोमवार की सुबह अपने खेत में धान की रोपाई के लिए गया था। वह खेत मे पानी चला रहा था। खेत में स्थित खंबे के सपोर्ट के लिए लगा स्ट्रोक का तार पानी से स्पर्श कर गया और रामा गौड़ जैसे ही पानी को हाथ लगाया उसे करंट मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पानी में करंट उतरने से हुई रामा की मौत सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग पर ले जाकर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की खबर पर सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह भी पहुंच गए। नारेबाजी के बीच ग्रामीण बिजली विभाग कि अधिकारियों की मौके पर बुलाने की माग करने लगे। लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर एडीएम प्रभुनाथ, एसपी सिटी विनय कुमार, बिजली विभाग के एक्सईएन हवलदार रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की माग पर मृतक के परिवार को बिजली विभाग की तरफ से पंद्रह दिन के अंदर दो लाख रुपये का मुआवजा व बिजली सब स्टेशन पर लोकल कर्मचारियो को हटाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ।

मृतक की फ़ाइल फोटो
मृतक की फ़ाइल फोटो