बारात में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

590

देवरिया के लार में रविवार की रात आई एक बारात में जमकर मारपीट हुई।मिली जानकारी के अनुसार बाराती पक्ष से ताना मारे जाने से आहत दुल्हन ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर उसे बचा लिया। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे के पक्ष के पांच और दुल्हन के पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। नगर पंचायत लार के घारी वार्ड नोनिया टोला निवासी बाबूनंदन चौहान ने अपनी बेटी सविता की शादी देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बभनी गांव में रामानंद के बेटे राजू चौहान से तय की थी। रविवार की रात करीब 10 बजे बारात पहुंची। द्वार पूजा के बाद बाराती नाश्ता व भोजन करने लगे। इसी दौरान खाना घटने को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट हो गई। उसी समय जयमाल की रस्म हो रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही जयमाल में मौजूद बारातियों को हुई तो उसमें से किसी ने दुल्हन को सुनाते हुए ताना मार दिया।इससे आहत दुल्हन अपने कमरे में चली गई और फाटक बंद कर साड़ी के सहारे पंखे में फांसी लगा ली। यह देख परिजनों ने दरवाजा तोड़ उसे उतारा और लेकर सीएचसी लार पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति सामान्य देख उसे घर भेज दिया। इस घटना के बाद दुल्हन और उसके घर वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस की डायल 100 के पहिये में किसी ने चाकू भी मार दिया।इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष श्रवण यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने हंगामा कर रही भीड़ को पिटाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया। इसमें बाराती पक्ष से दूल्हे की मॉ, बहन व भाई समेत पांच तथा घराती पक्ष से दुल्हन का बहनोई शामिल है। थानाध्यक्ष श्रवण यादव ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है जहां मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Advertisement