उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने गांव में खुद सड़क बनाई

513

ओमप्रकाश राजभर ने परिवार के लोगों सड़क बनाई

Advertisement

राजभर के गांव फत्तेपुर में रविवार को है पुत्र की शादी का रिसेप्शन

समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के आने की संभावन

वाराणसी: यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आज अपने गांव में अपने घर के पास के रोड को खुद फावड़ा लेकर परिवार के लोगों के साथ ठीक करते नजर आए. रविवार को गांव में मंत्री जी के बेटे की शादी की रिसेप्शन पार्टी होनी है. इसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री शामिल होने या सकते हैं.