बेखौफ चोरों ने पाण्डेयहाता स्थित तीन दुकानों में किया हाथ साफ़…

530

गोरखपुर

Advertisement

शहर में बढ़ रहे चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं ताजा मामला गोरखपुर के पाण्डेयहाता का हैं,जहां कल रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में हाथ साफ किया।जहां चोरी हुई वहां से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर था लेकिन चोरो को इसका कोई ख़ौफ़ नही था।वो भी जबकि राजघाट थाना प्रभारी द्वारा शुक्रवार की रात को पांडयेहाता चौकी के पास अपने पूरे दलबल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया था।

लेकिन पुलिस की हनक कायम करने के लिए चलाये गये इस अभियान को चोरों के चुनौती देते हुए एक साथ तीन दुकानों में चोरी करके नए थाना प्रभारी को चुनौती दे दी है।बताते चलें कि बीती रात पांडयेहाता मंडी में बीते रात तीन दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किया। जिसमें शाहरुख की दुकान से लगभग 30 हज़ार, फूल भाई की दुकान से लगभग 7 हज़ार और शकील की दुकान से लगभग 15 हज़ार रुपये टाला तोड़ कर चुरा लिया गया।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि घटना स्थल के पास ही मंडी में बड़े पैमाने पर जुआ भी खेला जाता है और अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास बदमाशों द्वारा किया जाता है। जिनमे से बहुत सी घटनाओं की सूचना तो दुकानदार देते ही नहीं।