पीएम मोदी नई दिल्ली में वाणिज्य भवन की रखेंगे आधारशिला

640

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज भारत सरकार के वाणिज्‍य विभाग के लिए एक नये कार्यालय परिसर ‘वाणिज्‍य भवन’ की आधारशिला रखेंगे। इंडिया गेट के निकट स्थित यह प्रस्‍तावित भवन अकबर और मान सिंह रोड के चौराहे पर बनाया जा रहा है। करीब सवा चार एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे इस भवन का क्षेत्रफल निर्माण के बाद करीब 20 हजार वर्ग मीटर होगा। यह भवन स्‍मार्ट एक्‍सेस कन्‍ट्रोल और पूरी तरह से नेटवर्क प्रणालियों से युक्‍त एक पेपरलेस कार्यालय होगा । यह भवन सभी आवश्‍यक प्रमाणन से युक्‍त एक ग्रीन भवन भी होगा। भवन का नक्‍शा कुछ इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे कि कम से कम पेड़ों को काटने की जरूरत पड़ेगी । लगभग 70 प्रतिशत बड़े पेड़ों को सुरक्षित रखा गया है तो वृक्षारोपण के जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नये भवन के निर्माण के बाद इस स्‍थल पर पेड़ों की संख्‍या बढ़ जाए। नया भवन न केवल भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत, बल्कि भारत में गवर्नेंस में अभिनव प्रौद्योगिकी अपनाने का भी प्रतीक होगा। पहले से ही मिली हुई कई जिम्‍मेदारियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक्‍स क्षेत्र के एकीकृत विकास सहित कई नये दायित्‍व मिलने के चलते वाणिज्‍य विभाग की भूमिका देश के आर्थिक विकास की दृष्टि से और भी महत्‍वपूर्ण हो जाएगी।

Advertisement