शराब तस्कर गैंग के सरगना समेत तीन अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

711

गोरखपुर। हरियाणा से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार जा रहे हैं अवैध शराब व उसके गैंग के सरगना को गोरखपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया गैंग के सरगना महेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर 1 थाना कोतवाली फरीदाबाद हरियाणा समेत तीन अन्य को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Advertisement

आज पुलिस लाइन के सभागार कच्क्ष में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह पत्रकारों को बताया कि कडजहां बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान एक Swift Dzire व 10 चक्का ट्रक आता दिखाई दिया पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी तेज गति से भगाने लगे पुलिस ने पीछा करके Swift Dzire कार को रोका व कार में बैठे व्यक्ति की तलाशी ली उसने अपना नाम महेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह बताया जिसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया

जब कार की तलाशी ली गई तो 10 पेटी अवैध शराब 180 ML भी बरामद हुआ ट्रक की तलाशी लेने के बाद 875 पेटी अवैध शराब 180 ML बरामद हुआ वही ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट जो हरियाणा उत्तर प्रदेश अंकित है भी बरामद किया गया पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया