देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने दिया इस्तीफा

616

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने आज (20 जून, 2018) अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो 16 अक्टूबर 2014 से इस पद पर तैनात थे। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सुब्रमण्यन के इस्तीफे के बारे में ब्लॉग लिखकर बताया है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।

Advertisement

जेटली ने लिखा है, “कुछ दिनों पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन की मुझसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुलाकात हुई थी। उन्होंने मुझे बताया कि वो पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से अमेरिका वापस जाना चाहते हैं। उनका कारण निजी मगर उनके लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने मुझे ऐसा कहकर विकल्प विहीन बना दिया, बावजूद इसके मैंने अपनी सहमति दे दी।” इसके साथ ही जेटली ने बताया कि सुब्रमण्यन अक्टूबर में अमेरिका से वापस लौटेंगे।