सांसद कमलेश पासवान ने डॉक्टर कफ़ील द्वारा लगाए गए आरोप को बताया निराधार

557

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले साल गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील अपने भाई के ऊपर हुए हमले के पीछे बीजेपी सांसद कमलेश पासवान को लखनऊ में प्रेसवार्ता कर दोषी बताया था। जिसके बाद गोरखपुर में सांसद कमलेश पासवान ने भी प्रेसवार्ता कर डॉ.कफ़ील के द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया उन्होंने बताया कि डॉ.कफ़ील द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरीके से निराधार हैं।सांसद ने बताया कि उनका या उनके दोस्तों का डॉ.कफ़ील या उनके परिवार वालो से कोई लेना देना नहीं हैं और ना ही वो उनको जानते हैं।सांसद ने बोला कि मैं हर जांच के लिए तैयार हूं और डॉ. कफ़ील ने ये सब आरोप बस लाइमलाइट और मीडिया में सुर्खियां बटोरने का लिए लगाया हैं।बीजेपी सांसद ने बताया कि अगर मैं बीजेपी सांसद ना होता तो शायद डॉ. कफ़ील मेरे पर ये आरोप ना लगाते।आखिरी में सांसद ने बोला कि जल्द ही गोरखपुर पुलिस इस केस का खुलासा करेगी और मैं भी डॉ. कफ़ील के ऊपर मानहानि का मुक़दमा करूँगा।