विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

554

पूरे देश में धूमधाम से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद मनाया जा रहा हैं।ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को गले लगा कर बधाइयां दे रहे हैं। इस मौके पर देश भर के मस्जिदों में काफी भीड़ देखी जा रही है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी नागरिकों और विशेष रूप से देश और विदेश में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि रोजेदारों की इबादत के बाद पवित्र रमजान महीने का समापन उत्सव मनाने का अवसर है। मैं कामना करता हूं कि इस अवसर पर हमारे समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़े।

Advertisement