मौसम विभाग ने गोरखपुर सहित 19 जिलों को किया अलर्ट,आंधी और तेज बारिश की आशंका

825

गर्मी की मार झेल रहे यूपी के लखनऊ में पिछले दो दिनों से मौसम खुशमिजाज हैं।लखनऊ सहित आस पास के इलाकों में रुक रुक के बारिश रो रही हैं जिसको लोग प्रीमानसून की बारिश मान रहे है। सुबह जब ठंडी हवाओं के साथ मौसम का मिजाज बदला, तो कई लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं ऑफिस व काम पर बाहर जाने वाले लोगों के लिए रास्तों में भरा पानी मुसीबत का सबब बना। हरदोई, उन्नाव, सीतापुर और बाराबंकी जिले में झमाझम बारिश हुई।
वहीं मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के 20 जिलों में आंधी और बारिश की आशंका है। इनमें उन्नाव, फर्रूखाबाद, कन्नौज, गोरखपुर, गाजीपुर, वाराणसी, महाराजगंज, बलिया, मऊ, देवरिया, पीलीभीत, बलरामपुर, रामपुर, श्रावस्ती, बिजनौर, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद का नाम शामिल है। इन जिले में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इलाहाबाद, झांसी, गोरखपुर व कानपुर में तापमान 25 डिग्री से कम दर्ज किया गया। जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisement