जहर पीने को मजबूर है ग्रामीण, जिम्मेदार है मौन
हरिनरायन यादव (पुरन्दरपुर महराजगंज)
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत मधुकरपुर महादेवा के ग्रामीण शुद्ध पानी के जगह जहर पीने को मजबूर है।जब कि ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भी कई बार किया जा चुका है।और जिम्मेदार अधिकारी का अभी तक इस इंडिया मार्क हेंड पंम्प पर नजर नही पड़ी।
मिली जानकारी अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुकरपुर महादेव में बेनीपुर चौराहे पर स्थित एक इण्डिया मार्क हेंड पंम्प की दैनिक स्थित इतनी खराब है कि लोग पानी की जगह जहर पीने को मजबूर हो गए है।हैण्ड पंम्प के बने चबूतरे पर पानी रुका हुआ है और पानी हद से ज्यादा काला हो चुका है।जो तरह तरह की बीमारियों पैदा करने के लिए ही काफी है।
ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि हैण्ड पंम्प की पानी से बदबू आ रही है।और लोग न चाहते हुए भी पानी पीने के लिए मजबूर है।इसपर हमें और हमारे बच्चों को संक्रामक बीमारयो के चपेट में आने का डर है।जब कि इसकी जिम्मेदारी ब्लाक अधिकारियो की है।हैण्ड पंम्प की इस दुर्दसा को को कई बार उन्हें अवगत भी कराया जा चुका है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अगर इस पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गाया तो सभी ग्रामीण जिला अधिकारी महराजगंज को एक लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर ग्राम के लोगो मे मनोज रामरेखा मोलहु सिकन्दर माने राजू संतोष कन्हिया सहित दर्जनों लोगो मौजूद रहे।