गोरखपुर विश्वविद्यालय में लगा रोजगार मेला,बेरोजगारों की लगी भीड़…

506

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय रोजगार मेला लग गया हैं इस दो दिवसीय मेले में गोरखपुर और आस-पास के जिले से पहुंचे वाले करीब 13 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का प्रशासन ने लक्ष्य रखा है। प्रशासन कंपनियों द्वारा मिनिमम वेतन देने के तय मानकों पर भी सख्ती से ध्यान दे रहा है। उम्मीद है कि इस दौरान पिछली बार की तरह ही हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी।आपको बताते चले गोरखपुर में शनिवार को दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ हुआ। दीन दयाल उपाध्यय विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस मेले में 120 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। जिनमें 17 हजार से अधिक बेरोजगारों का अलग-अलग पदों के लिए साक्षात्कार कर नियुक्त की जाएगी। इस रोजगार मेले में ऑन लाइन कुल अलग-अलग जिलों से 14 हजार 6 सौ अठाइस लोगों ने आवेदन किया है जबकि आज भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 28 कंपनियों में 4920 पदों के लिए साक्षात्कार के बाद नियुक्त करने का आश्वासन मिला। मेले में आई कंपनियों ने कई पदों के लिए 6 हजार से 25 हजार तक वेतन निर्धारित किया है।