इलाहाबाद में मौसम ने बदला मिजाज हुई झमाझम बारिश..

540

पिछले काफी दिनों से पूरा प्रदेश गर्मी से जूझ रहा हैं।सुबह ही लखनऊ में बारिश हुई हैं जिसके बाद आज दोपहर में इलाहाबाद में भी झमाझम बारिश हुई।आपके बताते चले कि इलाहाबाद में

Advertisement
दोपहर से रुक-रूककर हो रही हल्की बारिश के चलते आज मौसम बेहद सुहाना हो गया है।रिमझिम फुहारों के बीच चल रही हवाएं गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत दे रही है। मौसम के बदले हुए मिजाज़ के चलते महीनों बाद सड़कें दोपहर के वक्त भी लोगों की चहल-पहल से गुलजार हैं। हालांकि मौसम जानकारों का कहना है कि यह प्री मानसून बारिश है, जिसका असर दो से तीन दिनों तक देखने को मिल सकता है