गोरखपुर विश्वविद्यालय में 9 और 10 जून को लगेगा रोजगार मेला

638

गोरखपुर।

Advertisement

यूपी सरकार के निर्देश द्वारा शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से क्षेत्रिय सेवा योजन कार्यालय कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में 9-10 जून को गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि उ0प्र0 शासन के मंशा के अनुरूप बेरोजगारो को रोजगारिता में वृद्धि के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कौशल विकास मिशन एवं आई टी आई के संयुक्त तत्वावधान में 9 एवं 10 जून को दीक्षा भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।आपको बताते चले इस रोजगार मेला में 80 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी जोकि तमाम पदों पर रोजगार देंगी। इस रोजगार मेला में 8 वीं उत्तीर्ण से परास्नातक तथा आईटीआई, पालीटेक्निक बेरोजगारो में से कम से कम 11000 बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।