46 किलो लड्डू के साथ गोरखपुर में मनाया गया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आज गोरखपुर में रेती चौराहे पर व्यापारियों ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें योगी आदित्यनाथ के 46वें जन्मदिन पर 46 किलो का लड्डू बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तस्वीर पर चढ़ाया गया।इसके बाद व्यापारियों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया।वहीं व्यापारियों ने इस अवसर पर पूरे चौराहे को भगवा रंग के गुब्बारों से सजाया गया. इस कार्यक्रम में भगवा केक भी काटा गया. इस दौरान गरीबों के साथ आम नागरिकों के लिए शर्बत और लंगर की व्यवस्था भी की गई थी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े पदाधिकारी और व्यापारी शामिल हुए।ढोल नगाड़ों के बीच योगी समर्थकों ने उनकी तस्वीर को तिलक लगाया और 46 किलो के लड्डू को जनता के बीच में बांटा गया।
Advertisement