सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया बेस्ट..

1349
सीएम आदित्यनाथ योगी ने हरदोई में ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत आयोजित ग्राम सुराज अभियान में प्रधानों को संबोधित करते हुए

कहा कि

Advertisement
आज से 30 साल पहले देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने एक बात कही थी कि हम सौ रुपया भेजते हैं और जमीन पर केवल 10 रुपया पहुंचता है। उनकी लाचारगी दिखाई देती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा सौ रुपया भेजेंगे तो सौ रुपया नीचे जाएगा और हर गांव तक पहुंचेगा

।इस मौके पर

सीएम योगी ने 53 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जी को याद करते हुए कहा कि गांधी जो को सबसे प्रिय स्वच्छता थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन को पूरे भारत में लागू किया।उन्होंने कहा कि गांधी जी की 150वीं जयंती के दिन हम उनको नमन करते हुए स्वच्छता का प्रण लेंगे और सभी गांवों के हर घर में शौचालय बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के दिन हम एक अभियान के तहत हर नदी-नहरों और सार्वजनिक स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे। सीएम ने पर्यावरण दिवस के दिन सबसे ये प्रण लेने को कहा कि सभी अपने शहर और गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाएं।