वेतन बढ़ोतरी को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी आशा बहू…

610

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले 25 मई से वेतन बढ़ोतरी को लेकर धरने पर बैठी आशा बहुएं अभी तक तो सीएचसी और पीएचसी पर धरना दे रही थी, लेकिन आज उन्होंने जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। वही आशा चंदा यादव का कहना है कि यदि सरकार हमारी मांगो पर गौर नहीं की तो यह धरना उग्र आंदोलन का रूप लेगा और सड़क पर प्रदर्शन किया जायेगा।संस्था की अध्यक्ष चंदा यादव ने कहा कि समस्त ग्रामीण एवं शहरी आशा बहू ने कई बार अपने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया परन्तु सरकारें आई, सरकारें गई पर कोई सरकार आशाबहू पर अपना ध्यान नहीं दिया। हम मुख्यमंत्री से कई बार मिलते रहे ,लेकिन हमारी मांगे नहीं पूरा की गई।कार्यकत्रियों का कहना था कि समस्त आशा बहुओ को न्यूनतम 18000 दिया जाय,आशा बहुओं को स्वास्थ्य वर्कर के रूप मे नियमित करे आशा बहुओं के आकस्मिक मृत्यु पर उन्हें 10लाख का बीमा लाभ दिया जाय। समस्त आशा बहुओ को जिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रात मे ठहरने के लिए भवन आवंटित किया जाए।