या हुसैन की सदाओं के बीच परंपरागत तरीके से निकला दसवीं मुहर्रम का जुलूस

1415

गोरखपुर। जिले भर में परंपरागत तरीके से दसवीं मुहर्रम का जुलूस निकाला गया जुलूस के दौरान युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर हज़रत इमाम हुसैन और कर्बला के मैदान में शहीद हुए शहीदानो की शहादत को याद कर गम का इजहार किया।

Advertisement

वही गोलघर इंद्राबाल विहार के पास हर साल की तरह इस साल भी नव व्यापार मंडल की जानिब से एक विशाल मच बनाया गया था जो शहर भर तहाजियादारो का पूरी रात खैरमकदम करता रहा साथ ही इस बार नव व्यापार मंडल के मंच पर एक विशेष मेहनत मिंया साहब के बेटे अयान अली शाह ने भी शिरकत करके सभी लोगो का हौसला अफजाई किया।

मुहर्रम की दसवीं तारीख को इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों की शहादत को याद करते हुए सुबह से ही ताजियों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ जो सारी रात तक चलता रहा।

सभी इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिया के साथ अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला और कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्दे खाक (दफन) किया। देर रात निकलने वाली लाइन की ताजिया का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

यह जुलूस गोलघर, घंटाघर, रेती, नखास, बक्शीपुर, होते हुए वापस इमाम चौकों पर गया। सभी इमाम चौकों से जुलूस निकलकर बक्शीपुर पहुंचे। वहां से अलीनगर, बेनीगंज, ईदगाह रोड, जाफरा बाजार होते हुए कर्बला पहुंचे।

ताजिया दफन करने के बाद जुलूस पुनः अपने-अपने इमाम चौकों पर पहुंचकर समाप्त हुआ।इंदिरा बाल विहार तिराहे पर नव व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष शमशाद खान उर्फ भोला भाई के नेतृत्व में लगाए गए मंच से ताजियादरों को अयान अली शाह छोटे मियां साहब ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।