छोटे-बड़े सभी तरह के कलाकारों को प्रोत्साहन वाले योगी सरकार के कदम की रवि किशन ने की तारीफ
- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के कला, रंगमंच, रामलीला व लोक विधा की संस्कृति को जीवंत रखने वाले कलाकारों को प्रोत्साहन हेतु पहल स्वागत योग्य ।
- प्रदेश सरकार द्वारा कला, संस्कृतिक को सहयोग की पहल से कलाकारों को मिलेगा सम्बल और सहयोग ।
- पारम्परिक सांस्कृतिक परम्परा, कला, व रंग मंच को संजीवनी देने का सराहनीय कार्य कर रही है सरकार जिवंत होगी पूरानी सांस्कृतिक परम्परा बढेगा उत्साह- रवि किशन शुक्ला, सांसद गोरखपुर।
गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में ऐसे कलाकार व सांस्कृतिक विधा जो हमारी पहचान रही है। जिसमें नाटक, रामलीला, रंगमंच, भोजपूरी फिल्म, फरूआही, किर्तन मण्डली, गाॅव, और कस्बे के पारम्परिक संस्कृति व कला से जुड़े कलाकारों के प्रोत्साहन व उनको चिन्हीत कर सामने लाने के प्रयास की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए समस्त कलाकार साथियों के तरफ से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सांसद रवि किशन शुक्ला के कार्यालय द्वारा जारी बयान में यह कहा कि आज देश और प्रदेश के चैमुखी विकास के साथ कला व कलाकर के प्रोत्साहन के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने आदेश पारित किए है अब कलाकारों को सरकारी सहयोग, भत्ता, प्रोत्साहन सरकार द्वारा मिलेगा उनको एक पहचान मिलेगी इससे सभी बहुत खुश है।
रवि किशन ने कहा पिछले साढे चार वर्षो में शिक्षा, स्वास्थ, सड.क, पानी. बिजली. के साथ कला व संस्कृति के क्षेत्र से जुडे लोगो को हर सम्भव सहयोग सरकार ने किया है।