IIT के छात्र का मिला शव, दो दिन पहले तनाव के कारण नदी में लगाई थी छलांग

505

देवरिया जिले के खामपार थाना अंतर्गत खंनुवा नदी के केरवनिया घाट पर शनिवार को सुबह इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव मिला। छात्र को खोज रहे परिजनों ने नदी के किनारे पहुंचकर शव का शिनाख्त किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आईआईटी खड़कपुर का छात्र तथा ग्राम महुअवा थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ग्राम महुअवा निवासी कृष्ण कुमार का पुत्र रानू सिंह (24) आईआईटी खड़कपुर का अंतिम वर्ष का छात्र था। वह शुरू से ही मेधावी छात्र था। परिजनों ने बताया कि पिछले वर्ष से ही वह पठन-पाठन को लेकर काफी तनाव में रह रहा था। हाल ही में वह अपने गांव आया था। दो दिन पूर्व 23 सितंबर को घर से वह निकला और पास के खंनुवा नदी पर स्थित माड़र घाट पुल पर पहुंचा। पुल पर अपना कपड़ा, चश्मा आदि उतारकर नदी में छलांग लगा दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजन व पुलिस ने मल्लाहों तथा बाद में एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव की तलाश कराई। परंतु शव नहीं मिला। परिजन भी दो दिन से नदी के किनारे घूम- घूमकर शव की तलाश कर रहे थे।

इसी बीच शनिवार की सुबह खामपार थाना के केरवनिया घाट पर कुछ चरवाहों ने शव को नदी में उतराते हुए देखा। जिसकी सूचना आग की तरह क्षेत्र मे फैल गई और भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देखकर छात्र को तलाश रहे परिजन भी पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई रमेश सिंह ने शव का पहचान किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष खामपार विपिन मलिक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।

साभार: अमर उजाला