बाढ़ का कहर : गोरखपुर बनारस हाईवे पूरी तरह से बंद, दूसरे रास्ते से भेजे जा रहे हैं वाहन

1254

गोरखपुर में बाढ़ का खतरा कम होता नजर नहीं आ रहा है। जिले से होकर बहने वाली लगभग सभी नदियां उफनाई है।

Advertisement

गोरखपुर बनारस नेशन हाईवे पर पानी चढ़ने के कारण देर रात सभी वाहनों के लिए पूर्णता बंद कर दिया गया। इसके पहले गोरखपुर वाराणसी नेशनल हाईवे को भारी वाहनों के लिए बंद किया गया था लेकिन जलस्तर पढ़ने के बाद से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

बताया गया है की बगहा बीर बाबा मंदिर के पास बाढ़ का पानी गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया है। पानी सड़क के दोनों लेन जमा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब एक फीट पानी लगा है।

कौड़ीराम के पास बैरिकेडिंग लगाकर बृहस्पतिवार को भी बड़े वाहनों को खजनी से बांसगांव, फिर बड़हलगंज की तरफ निकाला जा रहा है।

बाढ़ के पानी के वजह से गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन भी बंद है। बड़े या फिर छोटे वाहनों को गोरखपुर से सोनौली की तरफ जाने वाली लेन से निकाला जा रहा है।