सिंघड़िया जलभराव पर स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, देवरिया राजमार्ग किया बंद
गोरखपुर। लगभग एक दशक से बरसात के समय जल भराव की समस्या झेल रहे सिंघाड़िया के नागरिकों का गुस्सा आज फूट पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फजीहत से बचने के लिए कोई स्थाई उपाय करने के बजाए सरकार आनन-फानन में सड़क ऊंची करा दे रही है।
इससे मालवीय नगर, सिंघाड़िया जैसे कॉलोनियों के हजारों घर कई महीने पानी में डूब जा रहे हैं। इसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं है। सिर्फ रास्ता ऊंचा करना कोई उपाय नहीं है जब तक स्थाई नाले का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस जलभराव से निजात नहीं मिलने वाली है।
अगर बात करें स्थाई उपाय की तो उसे 4 सालों से कूड़ाघाट से लेकर रानीडीहा तक की सड़क का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अभी भी यह पूरा नहीं हो पाया है। इसे लेकर सदर सांसद रवि किशन और गोरखपुर शहर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल में के बीच भी रस्साकशी हो चुकी है। तब भी कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया।