यूपी चुनाव की बिसात : यूपी में 200 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी की सहयोगी जेडीयू
बिहार में एनडीए के साथ सरकार बनाने वाली JDU यूपी में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ेगी। यूपी में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार चला रही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी यूपी के चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए यह यूपी की योगी सरकार को घेरा और कहा कि पार्टी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
केसी त्यागी ने यूपी में ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर कहा कि योगी सरकार में समाज में बेचैनी है. सबको बराबर की हिस्सेदारी चाहिए. अब हर कोई हक चाहता है. उन्होंने कहा कि यदि यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के साथ सीटों को लेकर बात नहीं बनी तो हम छोटे दलों के साथ जाएंगे.