संजय निषाद ने कहा हमारी मांग पूरी हुई तभी बीजेपी के साथ लड़ेंगे चुनाव वरना रास्ते अब अलग हैं
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए अभी कुछ महीनों का वक्त बांकी है लेकिन चुनावीम सरगर्मी अभी से दिखाई देने लगी है. तमाम राजनीतिक दलों में अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए राजनीतिक दांव पेच लगना शुरू हो गए हैं.
इस बीच निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले अपने तीनों वादे पूरे करे तभी वे बीजेपी का आने वाले चुनावों में साथ देंगे. निषाद के नए तेवरों से यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद वे लखनऊ पहुंचे थे. TV9 Bharatvarsh से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले केंद्रीय सरकार में हिस्सेदारी, राज्य सरकार में हिस्सेदारी और राज्यसभा सदस्य के वादे को पूरा करे तभी वे आगे आने वाले चुनाव में पार्टी का साथ देंगे.