सावधान! 5 मई को भयंकर तूफ़ान आने की आशंका

1320

सावधान!मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी चेतावनी में कहा है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 5 मई को आंधी तूफान आने की आशंका है।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत, बदायूं, शहजहांपुर, एटा, अलीगढ़, मथुरा, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफफरनगर, मुरादाबाद और बिजनौर में तूफान आ सकता है।

आपको बताते चले कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भयंकर तूफान आने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 मई को भयंकर तूफान आने की आशंका है। बता दें कि बुधवार शाम आए तूफान से पूरे राज्य में भारी तबाही हुई है। उत्तर प्रदेश में ही तूफान की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 80 के पार चली गई है।