गोरखपुर में ‘दंगाइयों’ को शांत कराने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस तो सब आश्चर्य में पड़ गए
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र पिपरौली में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब अचानक नाराज भीड़ ने पहले रोड जाम किया और फिर थाने का भी घेराव कर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसके बाद पुलिस व पीएसी को सख्ती करनी पड़ी।
इस दौरान पथराव हुआ और दोनों ओर से कई घायल हुए। लेकिन पुलिस ने काफी सूझबूझ से भीड़ पर किसी तरह नियंत्रण किया।
हालांकि यह हकीकत नहीं बल्कि रविवार को दंगे के बाद भीड़ द्वारा थाने का घेराव से निपटने के लिए पुलिस की मॉक ड्रिल थी। इस दौरान राह से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुट गई। बाद लोगों को पता चला कि यह मॉक ड्रिल है।